S.N.S.R.K.S College, Saharsa
A Unit of B.N.M.U Madhepura
इस धरती की संस्कृति एवं संस्कार की परंपरा को जीवंत रखने के लिए समय समय पर अनेक मनीषियों ने शिक्षण संस्थान की स्थापना का स्वप्न देखते रहे।इसी के फलस्वरूप इस अल्प विकसित क्षेत्र की परंपरा को सुदृढ करने हेतु 26 जनवरी 1980 को सहरसा के बुद्धिजीवियों ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बहु आयामी मानक महाविद्यालय की स्थापना का संकल्प लिया । यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।
अभ्युत्थान धर्मस्य तदात्मानं सृजा ।कोसी प्रमंडल के मुख्यालय में स्थानीय सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय आज विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई के रूप में काफी पुष्पित पल्लवित एवं विकसित है।समाज के सभी वर्गों के शिक्षाविदों ने इस पुनीत कार्य में अपना सार्थक सहयोग दिया।महाविद्यालय के दाता एवं संस्थापक के रूप में स्वर्गीय बाबू जयनारायण सिंह एवं श्री चंद्रमा सिंह मित्र दो सामने आए।ये मित्र द्वारा अपने अपने पिता के संयुक्त नामांकरण से महाविद्यालय की स्थापना की।बाबू जय नारायण सिंह के पिता स्वर्गीय सर्व नायर सिंह एवं बाबू चंद्रमा सिंह के पिता स्वर्गीय राम कुमार सिंह जी थे।
B.A, B.Com, B.Sc, B.C.A, programmes are offered at S.N.S.R.K.S Campus,